STUDYPOINT - studypoint -gk Gk Studypoints11.blogspot.com Online study point Online study point gk Online gk Online gk question and answer Online class Gk official Online class gk #studypoint #gk
शुक्रवार, 25 जून 2021
Top gk 40 questions and answers
शनिवार, 12 जून 2021
श्रीलंका दौरे पर चुने गए ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में नहीं जानते होंगे आप ये 10 रोचक बातें studypoint
हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भारत के लिए खेले. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का भी ये सपना अब पूरा होने जा रहा है. जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ का चयन किया गया है. ये खबर मिलते ही युवा बल्लेबाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा साथ ही वो काफी भावुक भी हो गए. आज हम आपको ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी से जुड़ी उन 10 बातों को बताने जा रहे हैं जिनसे ज्यादातर लोग अंजान हैं.
1-क्रिकेट का हब कहे जाने वाले मुंबई शहर में हुआ जन्म
देश में जब घरेलू क्रिकेट की चर्चा होती है तो सबसे पहले मुंबई का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर समेत कही दिग्गज मुंबई से ही निकले हैं. ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म भी 31 जनवरी 1997 को मुंबई में हुआ था.
2-परिवार का क्रिकेट से दूर-दूर तक नहीं था नाता
3-पांच साल की उम्र में ही शुरू किया क्रिकेट खेलना
ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 साल की उम्र से ही लेदर बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 2003 में ऋतुराज पुणे नेहरु स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले मैच को देखने गए थे, तब उस मैच में ब्रेंडन मैकुलम को ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ को स्कूप शॉट मारते देखा, इस दृश्य ने ऋतुराज को क्रिकेट के प्रति बहुत प्रेरित किया.
4- 11 साल की उम्र में ज्वाइन की क्रिकेट अकादमी
5-19 साल की उम्र में रणजी डेब्यू किया
ऋतुराज गायकवाड़ ने 2016-17 में, महाराष्ट्र की रणजी टीम के लिए 19 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पदार्पण किया. इनका रणजी करियर बहुत छोटा रहा क्योंकि इन्हें एक मैच के दौरान चौट का सामना करना पड़ा और इसी वजह से इनकी सर्जरी हुई और परिणामस्वरुप इन्हें रणजी सीजन छोड़ना पड़ा.
6-बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बनाई इंडिया ए टीम में जगह
2018-19 घरेलू सत्र ऋतुराज के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी दोनों में उनके प्रदर्शन ने इस युवा खिलाड़ी के लिए इंडिया-A टीम के दरवाजे खोले. ऋतुराज ने रणजी ट्राफी के 11 मैचों में 456 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में 365 रन बनाए.
7-ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल करियर
2018-19 में ऋतुराज का घरेलु क्रिकेटिंग सफ़र बहुत अच्छा रहा था, और इसी घरेलु क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए ऋतुराज को आईपीएल 2019 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बेस प्राइज़ 20 लाख रूपए में ख़रीदा. हालाँकि, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कोई गेम नहीं खेला,साल 2020 में उन्होंने 6 मैच खेलते हुए दो अर्धशतक की मदद से 204 रन बनाए. इस साल भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए 7 मैच में दो अर्धशतक लगाते हुए 196 रन बनाए.
8-आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर है युवा खिलाड़ी की पहचान
ऋतुराज गायकवाड़ को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.धरेलू क्रिकेट से लेकर इंडिया ए और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरह से खेलते हुए वो अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दर्शन करा चुके हैं.
9-रोहित शर्मा की दिखती है उनमे झलक
ऋतुराज एक दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज़ है और ये भारतीय क्रिकेट के महारथी खिलाड़ी रोहित शर्मा की तरह ही बल्लेबाज़ी करते है. ये वहीँ खिलाडी है जिन्होंने 2018-19 सय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में अपनी घरेलु टीम से सबसे ज्यादा रन बनाएं थे.
10-धोनी के मार्गदर्शन में काफी कुछ सीखा
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उन्होंने काफी कुछ सीखा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीम के बाकी सीनियर खिलाड़ियों से भी उन्होंने काफी कुछ सीखा.
शुक्रवार, 11 जून 2021
जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 5 सबसे बड़े स्कोर, क्या फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ पाएगी टीम इंडिया studypoint
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त, 2019 से एहुई थी और अब फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। आइए आपको चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप का सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम पर दर्ज है। न्यूजीलैंड ने जनवरी 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट खोकर 659 रन बनाकर पारी घोषिथ कर दी थी। कीवी टीम ने यह मैच एक पारी और 176 रन से जीता था।
02/05
03/05
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिसंबर 2020 में खेला टेस्ट काफी यागदार रहा। इस टेस्ट में फाफ डु प्लेसिस 199 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 621 रन का स्कोर बनाया था। अफ्रीकी टीम ने यह मुकाबला पारी और 45 रन से अपने नाम किया था।
04/05
05/05
टेस्ट चैंपियनशिप में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है। कंगारू टीम ने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के सामने 3 विकेट गंवाकर 589 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पारी और 48 रन से जीत हासिल की थी।
Studypoint
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज Studypoint
वर्ल्ड कप क्रिकेट का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं, ऐसे में सभी खिलाडी इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होते हैं लेकिन कुछ ही खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं. आज इस लेख में हम वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे. इस सूची में कम से कम 500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज को 1975 और 1979 में वनडे वर्ल्ड कप जितवाने कप्तान विव रिचर्ड्स इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. दाए हाथ के पूर्व महान बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के 23 मैचों में 63.31 की औसत और 85.05 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1013 रन बनाये हैं, जिसमे 3 शतक और 5 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
4) माइकल क्लार्क- 63.42
3) एबी डिविलियर्स- 63.52
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स भी इस सूची का हिस्सा हैं. डिविलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप में खेले 23 मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत और 117.29 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाये हैं, जिसमे 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं.
2) रोहित शर्मा- 65.20
1) एंड्रयू साइमंड्स- 103
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने 18 मैचों की 13 पारियों में 103 की औसत और 93.29 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाये हैं, जिस दौरान उन्होंने 1 एक और 3 अर्द्धशतक भी जड़े.
Studypoint
कंगारू दिग्गज ने चुने मौजूदा दौर के 5 बेस्ट टेस्ट गेंदबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल, मगर अश्विन पर उठा सवाल studypoint
Study point-ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल ने भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से एक करार दिया। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के कार्यक्रम ‘रनऑडर’ में हालांकि चैपल की बातों से भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर सहमत नहीं हुए। मांजरेकर ने अश्विन के विदेशी मैदानों के रिकॉर्ड पर सवाल उठाया और कहा कि भारतीय मैदानों पर रवींद्र जडेजा और हाल में अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों ने भी शानदार प्रदर्शन किए हैं।
इस पर चैपल ने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज जोएल गार्नर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विकेटों की संख्या इसलिए कम है क्योंकि उनके साथ कई और शानदार गेंदबाज टीम में थे। मांजरेकर ने कहा, 'जब लोग उन्हें (अश्विन) सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते है तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है। जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखें तो पिछले चार वर्षों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए है।'
'पिछले कुछ वर्षों भारतीय गेंदबाजी शानदार रहे'
लिस्ट में इशांत शर्मा-मोहम्मद शमी को भी जगह
चैपल ने मौजूद समय के पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन के साथ इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और कगिसो रबाडा को भी जगह दी लेकिन अपने देश के पैट कमिंस इस सूची में सबसे ऊपर रखा। चैपल इशांत के पिछले तीन साल के प्रदर्शन से भी बेहद प्रभावित है, जिन्होंने 2018 से 22 टेस्ट में 77 विकेट चटकाए है।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ का ऐलान, शिखर धवन को दी गई कप्तानी, ऐसी है पूरी स्क्वॉड studypoint
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ का ऐलान, शिखर धवन को दी गई कप्तानी, ऐसी है पूरी स्क्वॉड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जहां 24 सदस्यीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है, तो वहीं इसी बीच जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है.
खास बात तो ये है कि, इस कि दौरे पर टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में दी गई है. सीनियर टीम की गैरमौजूगी में उन्हें बी टीम का कप्तान चुना गया है. तो वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान घोषित किय़ा गया है. इस दौरे पर खासकर एक युवा स्कॉड को चुनने की कोशिश की गई है. खास बात तो ये है कि नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.
श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टीम में कई युवा और नए चेहरों को भी शामिल करने पर जोर दिया गया है. देवदत्त पडिकल से लेकर ऋतुराज गायकवाड़ तक, कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में जगह दी गई है.
इसके साथ ही गेंदबाजी की बात करें तो इसका ज्यादा प्रेशर उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार पर होगी. साथ ही कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका होगी. इस टीम पर एक दौड़ाएं तो अभी टीम बेहद संतुलित दिखाई दे रही है. क्योंकि इस टीम में ऑलराउंडर्स को भी खास प्राथमिकता दी गई है. चोट के बाद हार्दिक पांड्या ने भी श्रीलंका के खिलाफ वापसी की है.
गुरुवार, 10 जून 2021
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के लिए माथापच्ची तेज, कोहली के चहेते के लिए बाहर होगा ये दिग्गज studypoint
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत खिलाड़ी मैदान में ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा नजरें प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों पर रहेंगी. बैटिंग ऑर्डर तो लगभग तय है और इसमें ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं हैं. मगर बॉलिंग डिपार्टमेंट में जरूर टीम इंडिया के मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी होगी. अभी यह तय नहीं है कि क्या प्लेइंग इलेवन में चार सीमर और एक स्पिनर होगा या तीन सीमर के साथ दो स्पिनर लिए जाएंगे. इस बीच खबर है कि टीम मैनेजमेंट फाइनल में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए बेसब्र है. वैसे यह इतना आसान नहीं है.
अगस्त 2019 के वेस्ट इंडीज दौरे के बाद यह पहली बार है जब इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तीनों टीम इंडिया में शामिल हैं और फिट हैं. पिछले तीन सालों में टीम इंडिया के विदेशों में अच्छे प्रदर्शन में इन तीनों की अहम भूमिका रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अगर मैनेजमेंट को लगा कि ट्रेनिंग के दौरान सिराज सही जगह पर गेंद का पटक रहे हैं तो इशांत शर्मा को आराम दिया जा सकता है. हालांकि इशांत का अनुभव उनकी दावेदारी को मजबूत बनाता है. वे अभी तक 101 टेस्ट खेल चुके हैं. इनमें 12 टेस्ट उन्होंने इंग्लैंड में खेले हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट इशांत की उम्र को भी देख रहा है. वे 33 साल के हो चुके हैं. साथ ही जनवरी में ही एड़ी की चोट से उबरे हैं. वे एक छोर से दबाव बनाए रखने में माहिर हैं लेकिन देखना होगा कि क्या वे बाउंसर डाल सकते हैं या नहीं.
दोनों स्पिनर शायद ही खेलें
अगर स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों ने ही हालिया समय में गेंद व बैट से मिलाजुला प्रदर्शन किया है लेकिन टीम मैनेजमेंट दोनों को खिलाने के लिए प्लेइंग इलेवन में एक तेज गेंदबाज कम नहीं करेगा. साउथम्पटन का मौसम अभी काफी सर्द है. यह कंडीशन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को पसंद आ सकती है. कीवी टीम यहां पर चार तेज गेंदबाजों को उतार सकती है. भारत जब पिछली बार इस मैदान पर खेला था तब मोईन अली ने उसका काम बिगाड़ा था. लेकिन तब मैच इंग्लैंड की गर्मियों के आखिर में हुए थे जबकि इस बार शुरू में ही मैच हो रहे हैं. ऐसे में पिच में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद है.
बुधवार, 9 जून 2021
ICC टेस्ट रैंकिंग में जडेजा और रोहित शर्मा का जलवा, बेन स्टोक्स पिछड़े, देखें टॉप 10 studypoint
ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला है. जडेजा ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग (Test All-Rounder Rankings) में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. जडेजा ने बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है. ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा के 386 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. टेस्ट क्रिकेट में इस समय नंबर वन ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के जसन होल्डर हैं. होल्डर के पास इस समय तक 423 प्वाइंट्स हैं. टॉप-10 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारत की ओर से अश्वि भी शामिल हैं. अश्विन (Ashwin) ऑलराउंडर रैंकिग में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. भारतीय स्पिनर के पास इस समय 353 प्वाइंट्स हैं. पांचवें नंबर पर शाकिब अल हसन मौजूद हैं. इसके बाद काइल जैमीसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, टॉप 10 ऑलराउंडर रैंकिंग में शामिल हैं.
वहीं, बात करें गेंदबाजी रैंकिंग (Test Bowling Rankings) की तो नंबर वन पर पैट कमिंस मौजूद हैं. कमिंस के पास इस समय 908 प्वाइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर अश्विन हैं, जो 850 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के टिम साउथी तीसरे नंबर पर हैं. साउथी ने अपने रैंकिंग में सुधार किया है और 3 अंकों की उछाल लेते हुए तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं.
आईसीसी के बल्लेबाज रैंकिंग (ICC Batting Test Rankings) में पहले नंबर पर केन विलियमसन मौजूद हैं, विलियमसन के पास 895 रैंकिंग अंक है. बता दें कि विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे, जिसके कारण विलियमस की जगह पर आने वाले समय में स्टीव स्मिथ काबिज हो सकते हैं. स्मिथ के पास इस समय 891 प्वाइंट्स हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मार्नश लाबूशेन हैं.
वहीं, चौथे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट हैं. रूट के पास इस समय तक 836 प्वाइंट्स हैं. इसके अलावा भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पांचवें नंबर पर बरकरार हैं. कोहली इस समय 814 अंक के साथ पांचवें नंबर पर हैं. बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फायदा हुआ है. रोहित ने हेनरी निकोलस को पीछे छोड़ दिया है. अब रोहित बल्लेबाजी रैंकिंग में 747 अंक के साथ 7वें नंबर पर हैं. वहीं, हेनरी निकोलस के पास 744 प्वाइंट्स हैं और वह 8वें नंबर पर काबिज
क्रिकेट के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल थे भारत के ये क्रिकेटर्स, इनके पास है बड़ी-बड़ी डिग्रियां studypoint
हमने बचपन से ही एक कहावत सुनी है जो काफी आम है. हमारे बड़े-बुजुर्ग हमसे कहते है कि ‘पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब’. मगर ये कहावत उन लोगों पर झूट साबित होती है जिन्होंने दुनिया भर में अपना नाम खेलकूद से बनाया है. लेकिन हमारे कुछ क्रिकेट खिलाड़ी ऐसे भी है जो खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी बहुत आगे थे. आज हम आपको भारत के उन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे जिनके पास कादि बड़ी-बड़ी डिग्रियां है.
अनिल कुंबले
राहुल द्रविड़
जहीर खान
अविष्कार साल्वी
अविष्कार साल्वी ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले. साथ ही वो आईपीएल में 7 टी20 मैच भी खेले थे. उन्होंने ISRO मे जाने वाली डिग्री ले रखी थी. अविष्कार साल्वी एस्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी कर चुके हैं.
वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के लिए वैरी वैरी स्पेशल पारी खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने हमेशा ही टीम इंडिया को मुश्किल कंडीशन में मैच जिताया है. लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 1996 में अपना डेब्यू किया था. लक्ष्मण ने अपना अंतिम मैच भी इसी टीम के खिलाफ खेला था. लक्ष्मण ने डॉक्टर बनाने के लिए एक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. मगर क्रिकेट में आने के लिए उन्होंने पढ़ाई को छोड़ दिया था. लक्ष्मण भारत के महान क्रिकेटर के रूप में जाने जाते है.
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन आज के समय में भारत की स्पिन गेंदबाज़ी की रीड की हड्डी है. रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में अपने एकदिवसीय करियर में डेब्यू किया था. अश्विन ने क्रिकेटर बनने से पहले काफी अच्छी पढ़ाई की है. उन्होंने इंन्फॉरमेशन टेक्नॉलजी में बीटेक किया हुआ है. बाद में वह क्रिकेट में आ गए.
जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ी किया करते थे. जवागल श्रीनाथ अब आईसीसी के मैच रैफरी बन चुके है. श्रीनाथ वनडे क्रिकेट में भारत की और से 300 से अधिक विकेट लेने वाले एक मात्र तेज गेंदबाज हैं. श्रीनाथ ने 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उनकी पढ़ाई के बारे में बात करे तो वह इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं. उनके पास इंस्ट्रुमेंटल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री है
आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, टॉप-10 में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का दिखा दबदबा STUDYPOINT
हाल में ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. इस टेस्ट मैच के बाद आज आईसीसी ने अपनी रैंकिंग को अपडेट किया है. अपडेट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को सबसे बड़ा फायदा हुआ हैं.
टिम साउदी तीसरे पायदान पर पहुंचे
गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को बड़ा फायदा हुआ है. वो गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले वो 6 वें नंबर पर थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने सात विकेट लिए थे. उनके 838 रेटिंग पॉइंट्स है.
केन विलियमसन नंबर-1 पर बरकरार
वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. भारत के आर अश्विन आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर बरकरार हैं. उनके 353 प्वॉइंट हैं.
यहाँ देखें आईसीसी की अपडेट टेस्ट रैंकिंग
8 जून को विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) के रूप में
टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े STUDYPOINT
एक सर्वश्रेष्ठ टीम ही एक कप्तान को बेस्ट कप्तान बनाती है। इस तथ्य में कोई दो राय नहीं है। टीम के बूते ही कप्तान अपने आप में बड़ा बनता है। लेकिन इस बात को भी कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि किसी कप्तान के कौशल से ही टीम सफलता की ऊंचाईयों तक छूने की योग्यता रख सकती है।
भारत के लिए टेस्ट में रहे हैं कई बेस्ट कप्तान
विश्व क्रिकेट में जब तमाम टीमों की बात करें तो कई महान कप्तान हुए हैं, उसी तरह से भारतीय क्रिकेट में भी महान कप्तानों की कोई कमी नहीं रही है। भारतीय क्रिकेट का आगाज 1932 में हुआ जिसके बाद से अब तक एक से एक बेहतरीन कप्तान देखे गए हैं।
टेस्ट में गांगुली, धोनी और कोहली का रहा है बड़ा योगदान
लेकिन जब भारतीय क्रिकेट में टेस्ट में बेस्ट कप्तानों की बात होती है तो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली का स्थान सर्वोपरी रहा है। इन तीनों ने ही भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर को बदला है। और आज इनके योगदान के बूते टीम इंडिया बहुत ही खास जगह पर खड़ी है।
विराट कोहली हैं सबसे कामयाब कप्तान, जीते हैं 36 टेस्ट
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सौरव गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी बहुत ही शानदार कप्तान रहे हैं, लेकिन इनसे भी आगे विराट कोहली निकल चुके हैं। विराट कोहली आज भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान बन चुके हैं, जिन्होंने अब तक भारत के सबसे ज्यादा 36 टेस्ट मैच में जीत दिलायी है।
घरेलू मैदान में भी कोहली हैं बेस्ट कप्तान
सबसे ज्यादा मैचों में विराट कोहली ने जीत हासिल की है तो साथ ही कोहली विदेशी मैदान और घरेलू मैदान दोनों में भारत के बेस्ट कप्तान साबित हुए हैं। कोहली ने घरेलू मैदान में 30 मैचों में कप्तानी करते हुए 23 में जीत दर्ज की तो 2 मैच ही हारे हैं, धोनी ने भी 30 घरेलू मैचों में कप्तानी की जिसमें उन्होंने 21 में जीत हासिल की तो वहीं 3 मैच हारे। सौरव गांगुली की बात करें तो उन्होंने 21 घरेलू मैच कप्तान के रूप में खेले जिसमें 10 जीत मिली और 3 मैच में हार मिली।
सबसे ज्यादा सीरीज जीत में कोहली हैं नंबर वन
मैचों में जीत के बाद अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने की बात करें तो यहां भी विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अब तक 20 सीरीज खेली हैं, जिसमें से उन्होंने भारत को 16 सीरीज में कामयाबी दिलायी है। महेन्द्र सिंह धोनी ने 23 सीरीज कप्तान के तौर पर खेली इनमें से 12 सीरीज जीत रही तो गांगुली ने 20 टेस्ट सीरीज में 10 सीरीज में जीत दर्ज की हैं।
भारत अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने को तैयार हैं। सौरव गांगुली ने भारत को विदेशी मैदान में लड़ने का जो जज्बा पैदा किया, उसे कामय रखते हुए आज कोहली ने इसे बुलंदियों पर पहुंचा दिया है।
एशिया की बेस्ट टी-20 प्लेइंग इलेवन Team
विश्व क्रिकेट में एशियाई खिलाड़ियों का हमेशा ही दबदबा रहा है. आज हम आपको एशियाई खिलाड़ियों की एक ऐसी प्लेइंग इलेवन से रूबरू कराने जा रहे हैं जो क्रिकेट के छोटी फॉर्मेंट टी-20 में दुनिया की किसी भी टीम को हराने का दम रखती है. हमारी एशिया टी-20 प्लेइंग इलेवन में जिन खिलाड़ियों को जगह मिलने जा रही है उनके नाम इस प्रकार हैं.
रोहित शर्मा और बाबर आजम करेंगे पारी की शुरूआत
एशिया टी-20 प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा और पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम सालमी बल्लेबाज के तौर पर बिल्कुल फिट रहेंगे. रोहित शर्मा को जहां टी-20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है तो वहीं बाबार आजम की तकनीक काफी शानदार है.
विराट कोहली होंगे कप्तान तो ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर
हार्दिक, शाकिब और नबी जैसे ऑलराउंडरों पर होगी निचले क्रम की जिम्मेदारी
राशिद खान और संदीप लमिछाने पर होगा स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार
बुमराह और शाहीन संभालेंगे पेस बैट्री की कमान
अपने रहस्मयी एक्शन और यॉर्कर के लिए महशहूर टीम इंडिया के धुरंधर तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह एशिया टी-20 प्लेइंग इलेवन में मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. वहीं उनका साथ देंगे पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, जो पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में भारत की सेना की लामबंदी ने फैलाई अफवाह, पाकिस्तान को भेजा दहशत
BCCI से CA: 2021 में शीर्ष 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड
✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय
✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय 1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी 2. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा 3. ग...