शुक्रवार, 25 जून 2021

Top gk 40 questions and answers

[25/06, 10:20] Pramod Pal Manav: https://youtu.be/dXF3MS_NbNs
[25/06, 10:20] Pramod Pal Manav: https://youtu.be/dXF3MS_NbNs
[25/06, 10:20] Pramod Pal Manav: https://youtu.be/dXF3MS_NbNs
[25/06, 10:20] Pramod Pal Manav: https://youtu.be/dXF3MS_NbNs
[25/06, 10:21] Pramod Pal Manav: https://youtu.be/dXF3MS_NbNs
[25/06, 10:21] Pramod Pal Manav: https://youtu.be/dXF3MS_NbNs
[25/06, 10:21] Pramod Pal Manav: https://youtu.be/dXF3MS_NbNs

शनिवार, 12 जून 2021

श्रीलंका दौरे पर चुने गए ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में नहीं जानते होंगे आप ये 10 रोचक बातें studypoint

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भारत के लिए खेले. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का भी ये सपना अब पूरा होने जा रहा है. जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ का चयन किया गया है. ये खबर मिलते ही युवा बल्लेबाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा साथ ही वो काफी भावुक भी हो गए. आज हम आपको ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी से जुड़ी उन 10 बातों को बताने जा रहे हैं जिनसे ज्यादातर लोग अंजान हैं.

1-क्रिकेट का हब कहे जाने वाले मुंबई शहर में हुआ जन्म

ऋतुराज गायकवाड़

देश में जब घरेलू क्रिकेट की चर्चा होती है तो सबसे पहले मुंबई का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर समेत कही दिग्गज मुंबई से ही निकले हैं. ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म भी 31 जनवरी 1997 को मुंबई में हुआ था.

2-परिवार का क्रिकेट से दूर-दूर तक नहीं था नाता


ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जो शिक्षा को बहुत महत्व देता है. इनके पिता श्री दशरथ गायकवाड़ और माता सविता गायकवाड़ है. उनके पिता एक रक्षा अनुसंधान विकास अधिकारी हैं, जबकि उनकी माँ एक नगरपालिका स्कूल में पढ़ाती हैं.इन सबके बावजूद  ऋतुराज के परिवार ने उन्हें आज एक अच्छा खिलाड़ी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

3-पांच साल की उम्र में ही शुरू किया क्रिकेट खेलना

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 साल की उम्र से ही लेदर बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 2003 में ऋतुराज पुणे नेहरु स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले मैच को देखने गए थे, तब उस मैच में ब्रेंडन मैकुलम को ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ को स्कूप शॉट मारते देखा, इस दृश्य ने ऋतुराज को क्रिकेट के प्रति बहुत प्रेरित किया.

4- 11 साल की उम्र में ज्वाइन की क्रिकेट अकादमी

हर खिलाड़ी को बेहतर से और बेहतर बनने के लिए एक सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, इसीलिए ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 11 साल की उम्र में पुणे वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी को जॉइन किया. इसी के चलते वे अपने अच्छे क्रिकेट की बदोलत जल्द ही महाराष्ट्र अंडर-14 और अंडर-16 टीमो में शामिल हो गये.

5-19 साल की उम्र में रणजी डेब्यू किया

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने 2016-17 में, महाराष्ट्र की रणजी टीम के लिए 19 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पदार्पण किया. इनका रणजी करियर बहुत छोटा रहा क्योंकि इन्हें एक मैच के दौरान चौट का सामना करना पड़ा और इसी वजह से इनकी सर्जरी हुई और परिणामस्वरुप इन्हें रणजी सीजन छोड़ना पड़ा.

6-बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बनाई इंडिया ए टीम में जगह

ऋतुराज गायकवाड़

2018-19 घरेलू सत्र ऋतुराज के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी दोनों में उनके प्रदर्शन ने इस युवा खिलाड़ी के लिए इंडिया-A टीम के दरवाजे खोले. ऋतुराज ने रणजी ट्राफी के 11 मैचों में 456 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में 365 रन बनाए.

7-ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल करियर

ऋतुराज गायकवाड़

2018-19 में ऋतुराज का घरेलु क्रिकेटिंग सफ़र बहुत अच्छा रहा था, और इसी घरेलु क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए ऋतुराज को आईपीएल 2019 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बेस प्राइज़ 20 लाख रूपए में ख़रीदा. हालाँकि, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कोई गेम नहीं खेला,साल 2020 में उन्होंने 6 मैच खेलते हुए दो अर्धशतक की मदद से 204 रन बनाए. इस साल भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए 7 मैच में दो अर्धशतक लगाते हुए 196 रन बनाए.

8-आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर है युवा खिलाड़ी की पहचान

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.धरेलू क्रिकेट से लेकर इंडिया ए और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरह से खेलते हुए वो अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दर्शन करा चुके हैं.

9-रोहित शर्मा की दिखती है उनमे झलक

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज एक दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज़ है और ये भारतीय क्रिकेट के महारथी खिलाड़ी रोहित शर्मा की तरह ही बल्लेबाज़ी करते है. ये वहीँ खिलाडी है जिन्होंने 2018-19 सय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में अपनी घरेलु टीम से सबसे ज्यादा रन बनाएं थे.

10-धोनी के मार्गदर्शन में काफी कुछ सीखा

श्रीलंका दौरे पर चुने गए ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में नहीं जानते होंगे आप ये 10 रोचक बातें 1

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उन्होंने काफी कुछ सीखा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीम के बाकी सीनियर खिलाड़ियों से भी उन्होंने काफी कुछ सीखा.


शुक्रवार, 11 जून 2021

जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 5 सबसे बड़े स्कोर, क्या फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ पाएगी टीम इंडिया studypoint

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त, 2019 से एहुई थी और अब फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। आइए आपको चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।

Highest team totals in WTC
01/05

टेस्ट चैंपियनशिप का सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम पर दर्ज है। न्यूजीलैंड ने जनवरी 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट खोकर 659 रन बनाकर पारी घोषिथ कर दी थी। कीवी टीम ने यह मैच एक पारी और 176 रन से जीता था।

Highest team totals in WTC

02/05

चैंपियनशिप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका ने बनाया। श्रीलंका ने अप्रैल 2021 में बांग्लादेश के विरुद्ध 648/8 का पहाडा जैसा स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका और बांग्लादेश का यह टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था।
Highest team totals in WTC

03/05

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिसंबर 2020 में खेला टेस्ट काफी यागदार रहा। इस टेस्ट में फाफ डु प्लेसिस 199 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 621 रन का स्कोर बनाया था। अफ्रीकी टीम ने यह मुकाबला पारी और 45 रन से अपने नाम किया था।

Highest team totals in WTC

04/05

चैंपियनशिप में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के मामले में भारतीय टीम चौथे स्थान पर है। भारत ने अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 605 रन का टोटल बनाया था। भारत ने इस टेस्ट पर एक पारी और 137 रन से कब्जा किया था। हालांकि, भारत के पास फाइनल में न्यूजीलैंड द्वारा बनाए सबड़े स्कोर के रिकॉर्ड तोड़ का मौका होगा। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
Highest team totals in WTC

05/05

टेस्ट चैंपियनशिप में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है। कंगारू टीम ने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के सामने 3 विकेट गंवाकर 589 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पारी और 48 रन से जीत हासिल की थी। 

Studypoint 



वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज Studypoint

वर्ल्ड कप क्रिकेट का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं, ऐसे में सभी खिलाडी इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होते हैं लेकिन कुछ ही खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं. आज इस लेख में हम वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे. इस सूची में कम से कम 500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.


5) विव रिचर्ड्स- 63.31

वेस्टइंडीज को 1975 और 1979 में वनडे वर्ल्ड कप जितवाने कप्तान विव रिचर्ड्स इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. दाए हाथ के पूर्व महान बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के 23 मैचों में 63.31 की औसत और 85.05 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1013 रन बनाये हैं, जिसमे 3 शतक और 5 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.

4) माइकल क्लार्क- 63.42

वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया को खिताब जितवाने के बाद संन्यास लेने वाले माइकल क्लार्क इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. क्लार्क ने विश्वकप में खेले 25 मैचों की 21 पारियों में 63.42 की औसत और 94.16 की स्ट्राइक रेट से 888 रन बनाये है, जिस दौरान उन्होंने 8 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.

3) एबी डिविलियर्स- 63.52

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स भी इस सूची का हिस्सा हैं. डिविलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप में खेले 23 मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत और 117.29 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाये हैं, जिसमे 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं.

2) रोहित शर्मा- 65.20

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में शामिल अकेले सक्रिय खिलाड़ी हैं. रोहित ने वर्ल्ड कप में खेले 17 मैचों में 65.20 की औसत और 95.97 की स्ट्राइक रेट से 978 रन बनाये हैं. रोहित ने इस बेहद खास टूर्नामेंट में 6 शतक और 3 अर्द्धशतक जड़े हैं.

1) एंड्रयू साइमंड्स- 103

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने 18 मैचों की 13 पारियों में 103 की औसत और 93.29 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाये हैं, जिस दौरान उन्होंने 1 एक और 3 अर्द्धशतक भी जड़े.


Studypoint 

कंगारू दिग्गज ने चुने मौजूदा दौर के 5 बेस्ट टेस्ट गेंदबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल, मगर अश्विन पर उठा सवाल studypoint

Study point-ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल ने भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से एक करार दिया। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के कार्यक्रम ‘रनऑडर’ में हालांकि चैपल की बातों से भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर सहमत नहीं हुए। मांजरेकर ने अश्विन के विदेशी मैदानों के रिकॉर्ड पर सवाल उठाया और कहा कि भारतीय मैदानों पर रवींद्र जडेजा और हाल में अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों ने भी शानदार प्रदर्शन किए हैं।

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्निन
अश्विन को महान गेंदबाज बताने में समस्या'

इस पर चैपल ने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज जोएल गार्नर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विकेटों की संख्या इसलिए कम है क्योंकि उनके साथ कई और शानदार गेंदबाज टीम में थे। मांजरेकर ने कहा, 'जब लोग उन्हें (अश्विन) सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते है तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है। जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखें तो पिछले चार वर्षों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए है।'

'पिछले कुछ वर्षों भारतीय गेंदबाजी शानदार रहे'

मांजरेकर के विचारों से असहमत होते हुए चैपल ने गार्नर का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, 'अगर आप गार्नर के प्रदर्शन को देखेंगे तो शायद उन्होंने ज्यादा बार पांच विकेट नहीं लिए हैं। जब आप उनके रिकॉर्ड को देखेंगे तो शायद वह उतना प्रभावशाली नहीं दिखेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि उस टीम में तीन और शानदार गेंदबाज थे।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों भारतीय गेंदबाजी शानदार रहे हैं, जिससे गेंदबाजों को विकेट साझा करने पड़े है।'

लिस्ट में इशांत शर्मा-मोहम्मद शमी को भी जगह

चैपल ने मौजूद समय के पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन के साथ इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और कगिसो रबाडा को भी जगह दी लेकिन अपने देश के पैट कमिंस इस सूची में सबसे ऊपर रखा। चैपल इशांत के पिछले तीन साल के प्रदर्शन से भी बेहद प्रभावित है, जिन्होंने 2018 से 22 टेस्ट में 77 विकेट चटकाए है।


श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ का ऐलान, शिखर धवन को दी गई कप्तानी, ऐसी है पूरी स्क्वॉड studypoint

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ का ऐलान, शिखर धवन को दी गई कप्तानी, ऐसी है पूरी स्क्वॉड


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जहां 24 सदस्यीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है, तो वहीं इसी बीच जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है.
खास बात तो ये है कि, इस कि दौरे पर टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में दी गई है. सीनियर टीम की गैरमौजूगी में उन्हें बी टीम का कप्तान चुना गया है. तो वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान घोषित किय़ा गया है. इस दौरे पर खासकर एक युवा स्कॉड को चुनने की कोशिश की गई है. खास बात तो ये है कि नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.
श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टीम में कई युवा और नए चेहरों को भी शामिल करने पर जोर दिया गया है. देवदत्त पडिकल से लेकर ऋतुराज गायकवाड़ तक, कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में जगह दी गई है.

इसके साथ ही गेंदबाजी की बात करें तो इसका ज्यादा प्रेशर उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार पर होगी. साथ ही कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका होगी. इस टीम पर एक दौड़ाएं तो अभी टीम बेहद संतुलित दिखाई दे रही है. क्योंकि इस टीम में ऑलराउंडर्स को भी खास प्राथमिकता दी गई है. चोट के बाद हार्दिक पांड्या ने भी श्रीलंका के खिलाफ वापसी की है.




गुरुवार, 10 जून 2021

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के लिए माथापच्ची तेज, कोहली के चहेते के लिए बाहर होगा ये दिग्गज studypoint



भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत खिलाड़ी मैदान में ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा नजरें प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों पर रहेंगी. बैटिंग ऑर्डर तो लगभग तय है और इसमें ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं हैं. मगर बॉलिंग डिपार्टमेंट में जरूर टीम इंडिया के मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी होगी. अभी यह तय नहीं है कि क्या प्लेइंग इलेवन में चार सीमर और एक स्पिनर होगा या तीन सीमर के साथ दो स्पिनर लिए जाएंगे. इस बीच खबर है कि टीम मैनेजमेंट फाइनल में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए बेसब्र है. वैसे यह इतना आसान नहीं है.

अगस्त 2019 के वेस्ट इंडीज दौरे के बाद यह पहली बार है जब इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तीनों टीम इंडिया में शामिल हैं और फिट हैं. पिछले तीन सालों में टीम इंडिया के विदेशों में अच्छे प्रदर्शन में इन तीनों की अहम भूमिका रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अगर मैनेजमेंट को लगा कि ट्रेनिंग के दौरान सिराज सही जगह पर गेंद का पटक रहे हैं तो इशांत शर्मा को आराम दिया जा सकता है. हालांकि इशांत का अनुभव उनकी दावेदारी को मजबूत बनाता है. वे अभी तक 101 टेस्ट खेल चुके हैं. इनमें 12 टेस्ट उन्होंने इंग्लैंड में खेले हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट इशांत की उम्र को भी देख रहा है. वे 33 साल के हो चुके हैं. साथ ही जनवरी में ही एड़ी की चोट से उबरे हैं. वे एक छोर से दबाव बनाए रखने में माहिर हैं लेकिन देखना होगा कि क्या वे बाउंसर डाल सकते हैं या नहीं.

दोनों स्पिनर शायद ही खेलें

अगर स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों ने ही हालिया समय में गेंद व बैट से मिलाजुला प्रदर्शन किया है लेकिन टीम मैनेजमेंट दोनों को खिलाने के लिए प्लेइंग इलेवन में एक तेज गेंदबाज कम नहीं करेगा. साउथम्पटन का मौसम अभी काफी सर्द है. यह कंडीशन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को पसंद आ सकती है. कीवी टीम यहां पर चार तेज गेंदबाजों को उतार सकती है. भारत जब पिछली बार इस मैदान पर खेला था तब मोईन अली ने उसका काम बिगाड़ा था. लेकिन तब मैच इंग्लैंड की गर्मियों के आखिर में हुए थे जबकि इस बार शुरू में ही मैच हो रहे हैं. ऐसे में पिच में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद है.


बुधवार, 9 जून 2021

ICC टेस्ट रैंकिंग में जडेजा और रोहित शर्मा का जलवा, बेन स्टोक्स पिछड़े, देखें टॉप 10 studypoint


ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला है. जडेजा ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग (Test All-Rounder Rankings) में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. जडेजा ने बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है. ऑलराउंडर रैंकिंग में  जडेजा के 386 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. टेस्ट क्रिकेट में इस समय नंबर वन ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के जसन होल्डर हैं. होल्डर के पास इस समय तक 423 प्वाइंट्स हैं. टॉप-10 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारत की ओर से अश्वि भी शामिल हैं. अश्विन (Ashwin) ऑलराउंडर रैंकिग में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. भारतीय स्पिनर के पास इस समय 353 प्वाइंट्स हैं. पांचवें नंबर पर शाकिब अल हसन मौजूद हैं. इसके बाद काइल जैमीसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, टॉप 10 ऑलराउंडर रैंकिंग में शामिल हैं.

वहीं, बात करें गेंदबाजी रैंकिंग (Test Bowling Rankings) की तो नंबर वन पर पैट कमिंस मौजूद हैं. कमिंस के पास इस समय 908 प्वाइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर अश्विन हैं, जो 850 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के टिम साउथी तीसरे नंबर पर हैं. साउथी ने अपने रैंकिंग में सुधार किया है और 3 अंकों की उछाल लेते हुए तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं.


आईसीसी के बल्लेबाज रैंकिंग (ICC Batting Test Rankings) में पहले नंबर पर केन विलियमसन मौजूद हैं, विलियमसन के पास 895 रैंकिंग अंक है. बता दें कि विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे, जिसके कारण विलियमस की जगह पर आने वाले समय में स्टीव स्मिथ काबिज हो सकते हैं. स्मिथ के पास इस समय 891 प्वाइंट्स हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मार्नश लाबूशेन हैं.

वहीं, चौथे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट हैं. रूट के पास इस समय तक 836 प्वाइंट्स हैं. इसके अलावा भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पांचवें नंबर पर बरकरार हैं. कोहली इस समय 814 अंक के साथ पांचवें नंबर पर हैं. बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फायदा हुआ है. रोहित ने हेनरी निकोलस को पीछे छोड़ दिया है. अब रोहित बल्लेबाजी रैंकिंग में 747 अंक के साथ 7वें नंबर पर हैं. वहीं, हेनरी निकोलस के पास 744 प्वाइंट्स हैं और वह 8वें नंबर पर काबिज 

Kane Stuart Williamson

क्रिकेट के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल थे भारत के ये क्रिकेटर्स, इनके पास है बड़ी-बड़ी डिग्रियां studypoint



हमने बचपन से ही एक कहावत सुनी है जो काफी आम है. हमारे बड़े-बुजुर्ग हमसे कहते है कि ‘पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब’. मगर ये कहावत उन लोगों पर झूट साबित होती है जिन्होंने दुनिया भर में अपना नाम खेलकूद से बनाया है. लेकिन हमारे कुछ क्रिकेट खिलाड़ी ऐसे भी है जो खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी बहुत आगे थे. आज हम आपको भारत के उन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे जिनके पास कादि बड़ी-बड़ी डिग्रियां है.

अनिल कुंबले

anil kumble
अनिल कुंबले भारत की तरफ से सबसे सफल स्पिन गेंदबाज़ रहे है. कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर के अंत में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. क्रिकेट मैदान के अलावा कुंबले पढ़ाई में भी अव्वल थे. अनिल ने अपनी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज एजुकेशन बासावानागुड़ी से की थी. इसके बाद जम्बो ने आरवीसीई कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. इस तरह से अनिल कुंबले एक इंजीनियर बन गए थे.

राहुल द्रविड़


rahul dravid
भारतीय टीम के लिए भरोसे का दूसरा नाम थे राहुल द्रविड़. राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की वॉल कहा जाता था. उन्होने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 1996 में की और वह भारतीय टीम की ओर से 16 साल तक खेलते रहे. उन्होंने कई सालों तक भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. बैंगलोर के एक जाने माने सेंट जोसेफ बॉयज हाईस्कूल से द्रविड़ ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद द्रविड़ ने सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्श से कॉमर्श में डिग्री ली थी.

जहीर खान

zaheer khan
जहीर खान अपने स्कूल के समय में काफी होनहार छात्र थे. जहीर ने 12 काफी अच्छे नंबरों से पास की थी. उन्होंने इंजीनियरिंग के लिए दाखिला लिया था. इसी बीच क्रिकेट के प्यार ने उन्हें अपनी और आकर्षित कर लिया. इसके बाद जहीर खान इंजीनियरिंग छोड़कर क्रिकेट में किस्मत आजमाने चल पड़े. जहीर खान भारत के सफलतम गेंदबाज़ में गिने जाते है.

अविष्कार साल्वी

aavishkaar saalvi

अविष्कार साल्वी ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले. साथ ही वो आईपीएल में 7 टी20 मैच भी खेले थे. उन्होंने ISRO मे जाने वाली डिग्री ले रखी थी. अविष्कार साल्वी एस्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी कर चुके हैं.

वीवीएस लक्ष्मण

vvs laxman

भारतीय टीम के लिए वैरी वैरी स्पेशल पारी खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने हमेशा ही टीम इंडिया को मुश्किल कंडीशन में मैच जिताया है. लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 1996 में अपना डेब्यू किया था. लक्ष्मण ने अपना अंतिम मैच भी इसी टीम के खिलाफ खेला था. लक्ष्मण ने डॉक्टर बनाने के लिए एक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. मगर क्रिकेट में आने के लिए उन्होंने पढ़ाई को छोड़ दिया था. लक्ष्मण भारत के महान क्रिकेटर के रूप में जाने जाते है.

रविचंद्रन अश्विन

ravichandran ashwin

रविचंद्रन अश्विन आज के समय में भारत की स्पिन गेंदबाज़ी की रीड की हड्डी है. रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में अपने एकदिवसीय करियर में डेब्यू किया था. अश्विन ने क्रिकेटर बनने से पहले काफी अच्छी पढ़ाई की है. उन्होंने इंन्फॉरमेशन टेक्नॉलजी में बीटेक किया हुआ है. बाद में वह क्रिकेट में आ गए.

जवागल श्रीनाथ

jagwal shrinath

जवागल श्रीनाथ भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ी किया करते थे. जवागल श्रीनाथ अब आईसीसी के मैच रैफरी बन चुके है. श्रीनाथ वनडे क्रिकेट में भारत की और से 300 से अधिक विकेट लेने वाले एक मात्र तेज गेंदबाज हैं. श्रीनाथ ने 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उनकी पढ़ाई के बारे में बात करे तो वह इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं. उनके पास इंस्ट्रुमेंटल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री है

आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, टॉप-10 में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का दिखा दबदबा STUDYPOINT


हाल में ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. इस टेस्ट मैच के बाद आज आईसीसी ने अपनी रैंकिंग को अपडेट किया है. अपडेट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को सबसे बड़ा फायदा हुआ हैं.

टिम साउदी तीसरे पायदान पर पहुंचे

आईसीसी ने जारी की नई टेस्ट रैंकिंग, कोहली, रोहित, पंत, अश्विन, जडेजा टॉप-10 में शामिल 1

गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को बड़ा फायदा हुआ है. वो गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले वो 6 वें नंबर पर थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने सात विकेट लिए थे. उनके 838 रेटिंग पॉइंट्स है.

पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस है, जिनके 908 रेटिंग पॉइंट्स है. वहीं इस लिस्ट में भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन दूसरे पायदान पर बने हुए हैं. उनके 850 पॉइंट्स हैं. अश्विन के अलावा टॉप-10 में कोई अन्य भारतीय गेंदबाज नहीं है. जेम्स एंडरसन 2 स्थान के नुकसान के साथ छठे पायदान पर आ गए हैं. वहीं नील वैगनर भी 1 स्थान के नुकसान के साथ चौथे स्थान पर लुढ़क गए हैं.

केन विलियमसन नंबर-1 पर बरकरार

आईसीसी ने जारी की नई टेस्ट रैंकिंग, कोहली, रोहित, पंत, अश्विन, जडेजा टॉप-10 में शामिल 2
बल्लेबाजों की रैंकिंग में केन विलियमसन 895 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 स्थान पर बरकरार है. वहीं स्टीव स्मिथ नंबर-2 पर 891 अंको के साथ मौजूद है. भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग विराट कोहली की है, जो पांचवे स्थान पर मौजूद है. वहीं ऋषभ पंत और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से छठे स्थान पर बने हुए हैं. दोनों के ही 747 रेटिंग पॉइंट्स है.आईसीसी टेस्ट रैकिंग में भारत के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को फायदा हुआ है. वो आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. जडेजा के 386 पॉइंट हैं. वहीं बेन स्टोक्स 385 प्वॉइंट के साथ नंबर तीन पर हैं.

वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. भारत के आर अश्विन आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर बरकरार हैं. उनके 353 प्वॉइंट हैं.

यहाँ देखें आईसीसी की अपडेट टेस्ट रैंकिंग


​​8 जून को विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) के रूप में

​​8 जून को  विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) के रूप में मनाया जाता है ।

यह दिवस महासागरों के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है।
◆ पहली बार विश्व महासागर दिवस 8 जून, 2009 को मनाया गया था।

● कनाडा सरकार ने वर्ष 1992 में रियो डी जनेरियो में आयोजित पृथ्वी सम्मेलन के दौरान विश्व महासागर दिवस की स्थापना का प्रस्ताव रखा था।

इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में 8 जून को विश्व महासागर दिवस को आधिकारिक तौर पर मनाने की मान्यता दी। 
● महासागर पृथ्वी पर न केवल जीवन का प्रतीक हैं बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
● इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को समुद्र में बढ़ रहे प्रदूषण और उससे होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करना है।
● हमारी पृथ्वी का लगभग 70 प्रतिशत भाग महासागरों से घिरा हुआ है।
● महासागर हमारी पृथ्वी पर न सिर्फ जीवन के प्रतीक हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी प्रमुख भूमिका अदा करते हैं। 
● विश्व के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में महासागरों का महत्त्वपूर्ण योगदान है ।

● विशाल समंदरों से पेट्रोलियम सहित अनेक संसाधन प्राप्त होते हैं।
● पृथ्वी पर जीवन का आरंभ महासागरों से माना जाता है।
● आज महासागर असीम जैव विविधता का भंडार है। 

● पृथ्वी पर फैले प्रदूषण का असर अब महासागरों में भी दिखाई देने लगा है। समुद्र में ऑक्सीजन का स्तर लगातार घटता जा रहा है और तटीय क्षेत्रों से समुद्री जल में भारी मात्रा में प्रदूषणकारी तत्त्वों के मिलने से समुद्री जीव-जन्तुओं का जीवन संकट में है। 

● महासागरों में गिरने वाले प्लास्टिक प्रदूषण के वजह से महासागर धीरे-धीरे गंदे होते जा रहे हैं। इससे समुद्री जीवों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 

● हैरत की बात तो यह है कि हम सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में तो सोचते हैं, लेकिन महासागर के बारे में नहीं सोचते, जबकि समुद्र का स्वास्थ्य हमारी सेहत से जुड़ा है।

● दरअसल, इंसानों, प्राणियों और विविध प्रकार के जीव-जंतुओं का जीवन महासागरों पर निर्भर है।

प्रमुख महासागर - 
प्रशांत महासागर, हिन्द महासागर, अटलांटिक महासागर, अंटार्कटिका महासागर और आर्कटिक महासागर ।

▶️  सामान्य ज्ञान स्पेशल
▶️  सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Gk

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े STUDYPOINT


एक सर्वश्रेष्ठ टीम ही एक कप्तान को बेस्ट कप्तान बनाती है। इस तथ्य में कोई दो राय नहीं है। टीम के बूते ही कप्तान अपने आप में बड़ा बनता है। लेकिन इस बात को भी कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि किसी कप्तान के कौशल से ही टीम सफलता की ऊंचाईयों तक छूने की योग्यता रख सकती है।

भारत के लिए टेस्ट में रहे हैं कई बेस्ट कप्तान

विश्व क्रिकेट में जब तमाम टीमों की बात करें तो कई महान कप्तान हुए हैं, उसी तरह से भारतीय क्रिकेट में भी महान कप्तानों की कोई कमी नहीं रही है। भारतीय क्रिकेट का आगाज 1932 में हुआ जिसके बाद से अब तक एक से एक बेहतरीन कप्तान देखे गए हैं।

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े 2भारतीय क्रिकेट में जब सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की चर्चा करें तो मंसूर अली खां पटौदी से लेकर सुनील गावस्कर और कपिल देव का नाम लिया जाता है तो साथ ही मोहम्मद अजहरूद्दीन भी भारतीय क्रिकेट के एक कामयाब कप्तान रहे हैं।

टेस्ट में गांगुली, धोनी और कोहली का रहा है बड़ा योगदान

लेकिन जब भारतीय क्रिकेट में  टेस्ट में बेस्ट कप्तानों की बात होती है तो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली का स्थान सर्वोपरी रहा है। इन तीनों ने ही भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर को बदला है। और आज इनके योगदान के बूते टीम इंडिया बहुत ही खास जगह पर खड़ी है।

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े 3सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में गजब की कप्तानी की है और इनकी कप्तानी कौशल से भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में आज नंबर वन स्थान पर काबिज है। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में नायाब कामयाबी को हासिल किया है।

विराट कोहली हैं सबसे कामयाब कप्तान, जीते हैं 36 टेस्ट

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सौरव गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी बहुत ही शानदार कप्तान रहे हैं, लेकिन इनसे भी आगे विराट कोहली निकल चुके हैं। विराट कोहली आज भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान बन चुके हैं, जिन्होंने अब तक भारत के सबसे ज्यादा 36 टेस्ट मैच में जीत दिलायी है।

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े 4विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें से भारत ने 36 जीत तो केवल 14 मैचों में हार का सामना किया है। इसके अलावा एमएस धोनी ने भारत के लिए 60 मैचों में ही कप्तानी की है जिसमें भारत को 27 मैच में कामयाबी मिली तो 18 मैच हारे भी हैं। सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट में कप्तानी करते हुए भारत को 21 टेस्ट मैचों में जीत दिलायी तो उनके खाते में 13 मैचों में हार रही।

घरेलू मैदान में भी कोहली हैं बेस्ट कप्तान

सबसे ज्यादा मैचों में विराट कोहली ने जीत हासिल की है तो साथ ही कोहली विदेशी मैदान और घरेलू मैदान दोनों में भारत के बेस्ट कप्तान साबित हुए हैं। कोहली ने घरेलू मैदान में 30 मैचों में कप्तानी करते हुए 23 में जीत दर्ज की तो 2 मैच ही हारे हैं, धोनी ने भी 30 घरेलू मैचों में कप्तानी की जिसमें उन्होंने 21 में जीत हासिल की तो वहीं 3 मैच हारे। सौरव गांगुली की बात करें तो उन्होंने 21 घरेलू मैच कप्तान के रूप में खेले जिसमें 10 जीत मिली और 3 मैच में हार मिली।

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े 5

सबसे ज्यादा सीरीज जीत में कोहली हैं नंबर वन

मैचों में जीत के बाद अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने की बात करें तो यहां भी विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अब तक 20 सीरीज खेली हैं, जिसमें से उन्होंने भारत को 16 सीरीज में कामयाबी दिलायी है। महेन्द्र सिंह धोनी ने 23 सीरीज कप्तान के तौर पर खेली इनमें से 12 सीरीज जीत रही तो गांगुली ने 20 टेस्ट सीरीज में 10 सीरीज में जीत दर्ज की हैं।

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े 6

भारत अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने को तैयार हैं। सौरव गांगुली ने भारत को विदेशी मैदान में लड़ने का जो जज्बा पैदा किया, उसे कामय रखते हुए आज कोहली ने इसे बुलंदियों पर पहुंचा दिया है।


एशिया की बेस्ट टी-20 प्लेइंग इलेवन Team



विश्व क्रिकेट में एशियाई खिलाड़ियों का हमेशा ही दबदबा रहा है. आज हम आपको एशियाई खिलाड़ियों की एक ऐसी प्लेइंग इलेवन से रूबरू कराने जा रहे हैं जो क्रिकेट के छोटी फॉर्मेंट टी-20 में दुनिया की किसी भी टीम को हराने का दम रखती है. हमारी एशिया टी-20 प्लेइंग इलेवन में जिन खिलाड़ियों को जगह मिलने जा रही है उनके नाम इस प्रकार हैं.

रोहित शर्मा और बाबर आजम करेंगे पारी की शुरूआत

एशिया

एशिया टी-20 प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा और पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम सालमी बल्लेबाज के तौर पर बिल्कुल फिट रहेंगे. रोहित शर्मा को जहां टी-20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है तो वहीं बाबार आजम की तकनीक काफी शानदार है.

विराट कोहली होंगे कप्तान तो ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर

एशियाविराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक आक्रामक कप्तान भी हैं. टीम इंडिया की तरफ एशिया की टी-20 प्लेइंग इलेवन को भी वो अच्चे सी लीड करने का दम रखते हैं. वहीं हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले ऋषभ पंत इस टीम में बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे.

हार्दिक, शाकिब और नबी जैसे ऑलराउंडरों पर होगी निचले क्रम की जिम्मेदारी

ऐशिया
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस प्लेइंग इलेवन में गजब का संतुलन पैदा करेंगे. पांड्या जहां आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं. तो वहीं शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने के साथ-साथ एक शानदार स्पिनर भी हैं. इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी एशिया टी-20 प्लेइंग इलेवन में बिल्कुल फिट बैठते हैं. नबी स्पिन होने के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाज भी हैं.

राशिद खान और संदीप लमिछाने पर होगा स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार

एशिया
एशिया टी-20 प्लेइंग इलेवन में अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान और नेपाल के उभरते हुए युवा स्पिनर संदीप लमिछाने स्पिन गेंदबाजी की शोभा बढ़ाएंगे. ये दोनों ही गेंदबाज अभी त दुनिया के कई बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा चुके हैं.

बुमराह और शाहीन संभालेंगे पेस बैट्री की कमान

एशिया

अपने रहस्मयी एक्शन और यॉर्कर के लिए महशहूर टीम इंडिया के धुरंधर तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह एशिया टी-20 प्लेइंग इलेवन में मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. वहीं उनका साथ देंगे पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, जो पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में भारत की सेना की लामबंदी ने फैलाई अफवाह, पाकिस्तान को भेजा दहशत

पाकिस्तान ने भारत से ऐसे किसी भी 'आगे कदम' से परहेज करने को कहा जिससे क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा हो।
इस्लामाबाद ने सोमवार को नई दिल्ली से कश्मीर में अपनी "गैरकानूनी और अस्थिर करने वाली कार्रवाइयों" को "रोकने और उलटने" के लिए कहा, क्योंकि भारत के केंद्र शासित प्रदेश में सैनिकों के बड़े पैमाने पर आंदोलन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक और कदम की अगली कड़ी के रूप में अटकलों को हवा दी। अगस्त 2019 का फैसला

पाकिस्तान ने भारत से ऐसे किसी भी "आगे के कदम" से बचने के लिए कहा जो क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है। इस तरह की लामबंदी के साथ, इस्लामाबाद में प्रधान मंत्री इमरान खान की सरकार ने भी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से स्थिति पर ध्यान देने का आह्वान किया।

“हमने गंभीर चिंता की रिपोर्ट के साथ यह संकेत दिया है कि भारत अपने अवैध कब्जे को बनाए रखने के लिए #IIOJK (भारतीय अवैध रूप से अधिकृत जम्मू और कश्मीर) में आगे विभाजन, विभाजन और (और) जनसांख्यिकीय परिवर्तन की साजिश रच सकता है। कब्जे के किसी भी नए साधन का कोई कानूनी प्रभाव नहीं होगा, ”पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने ट्विटर पर पोस्ट किया।

जब से अगस्त 2019 में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित करने के लिए कदम बढ़ाया, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपने अभियान को नवीनीकृत किया और संयुक्त राष्ट्र महासभा में बार-बार इस मुद्दे को उठाया। चीन और तुर्की उन कुछ देशों में से हैं जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया। हालाँकि, भारत ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान के अभियान का कड़ा विरोध किया।

नई दिल्ली ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे में वापस लाने के इस्लामाबाद के सभी प्रयासों का भी विरोध किया।

हालाँकि, हाल की सैन्य गतिविधियों ने एक बार फिर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की याद ताजा कर दी, जो नई दिल्ली के अगस्त 2019 के कदम से पहले की गई थी। कश्मीरी पंडितों को एक अलग मातृभूमि देने या इसे फिर से विभाजित करने, जम्मू को राज्य का दर्जा देने और कश्मीर को एक नया केंद्र शासित प्रदेश का टैग देने के लिए मोदी सरकार के एक नए कदम पर अटकलों के साथ इसने अफवाहों को तेज कर दिया।

हालांकि, नई दिल्ली में अधिकारियों ने किसी नए कदम की संभावना की पुष्टि नहीं की।

हालाँकि, अफवाहों ने इस्लामाबाद में खान सरकार को बेचैन कर दिया। पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, "भारत की एकतरफा और (और) अवैध कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय (अंतरराष्ट्रीय) कानून और (और) @UN (संयुक्त राष्ट्र) सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है।" उन्होंने पाकिस्तान की स्थिति को दोहराया कि जम्मू-कश्मीर भारत के अवैध कब्जे में था और यह "एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवादित क्षेत्र" था। पाकिस्तान ने यह भी कसम खाई कि वह भारत द्वारा "अपनी जनसांख्यिकीय संरचना और (और) अंतिम स्थिति को बदलने" के प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करना जारी रखेगा।

भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना ने 25 फरवरी को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार एक-दूसरे पर गोलीबारी रोकने और 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सख्ती से पालन करने पर सहमति व्यक्त की - द्विपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने की अटकलों को हवा दी, जो 2013 से निलंबित है।

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने हालांकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच बातचीत की किसी भी संभावना से इनकार किया, जब तक कि भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर पर 5 अगस्त, 2019 के फैसले को वापस नहीं लिया गया।

BCCI से CA: 2021 में शीर्ष 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड


क्रिकेट के खेल ने इतनी गति पकड़ी है जितनी पहले कभी नहीं थी। टी20 क्रिकेट के आगमन ने अन्य दो प्रारूपों को भी प्रभावित करने वाले खेल के परिदृश्य को बदल दिया है।

जबकि टी20 क्रिकेट क्रिकेट में गतिशीलता का अग्रदूत था, यह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और इसकी सफलता थी जिसने बड़े पैमाने पर धन कारक लाया। इसने यह भी बदल दिया कि खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय टी20 को कैसे देखा जाता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल से अभूतपूर्व पैसा कमाया है, अन्य बोर्डों ने भी टी 20 लीग व्यवसाय में अपना हाथ आजमाया है। कुछ सफल हुए हैं कुछ महत्वपूर्ण ध्यान के बिना बने हुए हैं।

पैसे के मामले में स्पष्ट रूप से, 'बिग थ्री' - बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए), और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) - सबसे अमीर हैं, जबकि अन्य केवल उनका समर्थन कर सकते हैं और उनका अनुसरण कर सकते हैं।

यहां, हम वर्ष 2021 के लिए शीर्ष 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड देखते हैं (आंकड़े INR में अनुमानित हैं):

10. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) - INR 100 करोड़

श्रीलंका टीम 

1975 में गठित, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) इस साल लगभग 100 करोड़ रुपये कमाएगा। श्रीलंका की टीम के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने और देश पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली महामारी के कारण, बोर्ड को खिलाड़ियों और कर्मचारियों के अनुबंधों में कई कटौती करनी पड़ी।

पिछले साल लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का सफल आयोजन बोर्ड के वित्त के लिए एक बड़ा बढ़ावा था। वे आने वाले महीनों में फिर से टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। मैदान पर, श्रीलंका हाल ही में बांग्लादेश से एकदिवसीय श्रृंखला हार गया; वे सफेद गेंद के दौरे के लिए इंग्लैंड जाएंगे।

9. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZCB) - INR 113 करोड़

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZCB) का श्रीलंकाई क्रिकेट से बेहतर समय कोई नहीं रहा है। दरअसल, हाल ही में उनकी गंभीर स्थिति तब सामने आई जब रयान बर्ल ने फटे जूतों की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं और उन्हें दूसरे गेम के लिए एक साथ रखने के लिए गोंद का इस्तेमाल करना पड़ा।

बोर्ड कथित तौर पर 113 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करने के लिए है और इसमें कोका-कोला, कैसल लेगर, यूमैक्स, ज़िमगोल्ड और वेगा स्पोर्ट्सवियर जैसे बड़े नाम वाले प्रायोजक हैं। हालांकि, इसकी आंतरिक राजनीति के कारण, ऊपरी स्तर की खराब प्रबंधन योजनाएं, भ्रष्टाचार और अन्य कारक खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को कोई आसान पैसा नहीं देने देते हैं। जिम्बाब्वे इंग्लैंड में 2019 विश्व कप में जगह बनाने का प्रबंधन नहीं कर सका क्योंकि अफगानिस्तान ने उन्हें इत्तला दे दी।

8. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) - INR 116 करोड़


वेस्टइंडीज टीम 

१९२० में स्थापित, वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) - १९९६ में वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ऑफ कंट्रोल से बदल गया - पुराने क्रिकेट बोर्डों में से एक है और इस साल INR 116 करोड़ कमाएगा। इसके सैंडल, जेटब्लू, बेटवे और कैस्टोर में प्रमुख प्रायोजक हैं।

पहले कई खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच उनके अनुबंध वेतन को लेकर विवाद रहा है, और इसलिए खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के लिए टी 20 लीग में खेलने का विकल्प चुना है। हालांकि, अब कीरोन पोलार्ड में एक नए और भरोसेमंद नेता के साथ, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गजों ने वेस्टइंडीज की ओर से वापसी की है और विश्व टी 20 की तैयारी कर रहे हैं।

इससे पहले वेस्टइंडीज 15 घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रहा है।
7. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) - INR 210 करोड़

न्यूजीलैंड टीम 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम लगातार दो विश्व कप फाइनल और अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के बाद विश्व क्रिकेट में बड़ी प्रगति कर रही है। उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज केन विलियमसन वर्तमान में शीर्ष क्रम के आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज हैं।

रग्बी से प्रतियोगिता और खेलों को स्ट्रीम करने के लिए कम आबादी के बावजूद बोर्ड भी अच्छा पैसा कमा रहा है। NZC को इस साल लगभग 210 करोड़ रुपये बनाने के लिए कहा गया है, जिसमें ANZ, Ford, Accor Hotels, Gillette, Powerade, Spark Sport, और Dynasty Sport जैसी कंपनियां इसके प्रमुख प्रायोजक हैं।

6. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) - INR 485 करोड़

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

Betway, Momentum, Sunfoil, KFC, Powerade, SuperSport, Coca Cola और Castle में विश्व-प्रसिद्ध प्रायोजक होने से CSA को इस वर्ष INR 485 करोड़ बनाने में मदद मिलेगी, एक ऐसी राशि जिसकी उन्हें दुनिया में महामारी की मार के लिए बहुत आवश्यकता थी, जहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे रद्द कर दिया था। यात्रा। CSA की स्थापना 1991 में हुई थी और इसका मुख्यालय जोहान्सबर्ग में है।

मैदान पर, वे एक प्रेरक रूप में नहीं हैं, दोनों दूर और पाकिस्तान से हार गए हैं। बोर्ड ने हाल ही में टेम्बा बावुमा (सीमित ओवरों) और डीन एल्गर (टेस्ट) में दीर्घकालिक क्षमता में दो नए कप्तान नियुक्त किए हैं। अगर चीजें सही होती हैं, और हर कोई फॉर्म में है, तो दक्षिण अफ्रीका आगामी टी 20 विश्व कप में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

5. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) - INR 802 करोड़

बांग्लादेश।

बांग्लादेश की टीम ने हाल के वर्षों में विशेष रूप से घरेलू स्तर पर बड़ी प्रगति की है। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पहली टेस्ट मैच जीत दर्ज की है, और वे अपने घरेलू परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने के लिए मजबूर हैं।

बांग्लादेश एक क्रिकेट प्रेमी देश है; इसके लोग खेल के प्रति अत्यधिक भावुक हैं। इसलिए, बीसीबी इस साल अच्छी कमाई कर रही होगी - लगभग INR 802 करोड़ - महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के बावजूद। उनकी अंडर-19 टीम ने पिछले साल विश्व कप जीता था, जो देश में खेल को और ऊपर ले जाएगा।

4. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) - INR 811 करोड़

पाकिस्तान टीम 

पीसीबी को इस साल लगभग 811 करोड़ रुपये का अनुमान है। 1949 में स्थापित बोर्ड का मुख्यालय लाहौर में बना है। पीसीबी को एक बड़ी चोट तब लगी जब पीएसएल 2021 को मार्च में बीच में ही निलंबित कर दिया गया था क्योंकि पीएसएल 2020 भी महामारी के कारण रुका हुआ था।

पिछले सीज़न का छोटा टूर्नामेंट इस साल सीज़न की शुरुआत के लिए समय पर समाप्त हो गया था, जो अब संयुक्त अरब अमीरात में जून में पूरा होगा।

इस बीच, बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने दक्षिण अफ्रीका और फिर जिम्बाब्वे में घर और बाहर जीत दर्ज की। वे टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का अगला दौरा करेंगे।

3. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) - INR 2135 करोड़

इयोन मोर्गन, जो रूट।

अब, 'बिग थ्री' पर आते हैं - दुनिया के तीन सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, जो मुख्य रूप से विश्व क्रिकेट को चलाते हैं, और आईसीसी के निर्णय में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं।

1997 में स्थापित ईसीबी का मुख्यालय लॉर्ड्स में है, जो क्रिकेट का घर है। इंग्लैंड ने इयोन मॉर्गन के तहत 2019 में अपना पहला विश्व कप (50-ओवर) जीता, और इस खेल में युवा पीढ़ी की रुचि उस देश में देखी गई जहां फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है।

वे इस साल 2135 करोड़ रुपये की भारी कमाई करेंगे। पिछले साल से स्थगित होने के बाद, ईसीबी इस साल द हंड्रेड का उद्घाटन संस्करण भी देखेगा।

2. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) - INR 2843 करोड़

ऑस्ट्रेलिया।

कथित तौर पर सीए इस साल पुरुषों और महिलाओं से अपने क्रिकेट के माध्यम से INR 2843 करोड़ के आसपास बनाने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पास इस साल घर पर एक महत्वपूर्ण एशेज श्रृंखला है।

जबकि वे भारत से अपनी पिछली घरेलू टेस्ट श्रृंखला हार गए हैं, ऑस्ट्रेलिया सभी प्रारूपों में एक मजबूत संगठन बना हुआ है। बोर्ड अभी भी बॉल टेंपरिंग इवेंट के झटकों से जूझ रहा है। दूसरी ओर, महिला टीम ने पिछले साल 85,000 दर्शकों के सामने टी20 विश्व कप जीतकर छलांग लगाई और बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल का आयोजन सुचारू रूप से हुआ।

1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) - INR 3730 करोड़

टीम इंडिया।

बीसीसीआई दुनिया में सबसे अमीर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बोर्ड है, जिसकी इस साल आश्चर्यजनक रूप से 3730 करोड़ रुपये की कमाई की सूचना है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम टेस्ट क्रिकेट में हावी रही है - घर में अभी तक एक श्रृंखला में नाबाद और ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीत - और एक विश्व-धड़कन संगठन बन गया है।

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नेतृत्व में बोर्ड ने पिछले महीने एक बाधा डाली, जब चार फ्रेंचाइजी में कोविड -19 के प्रकोप के बाद आईपीएल 2021 को निलंबित कर दिया गया था। लेकिन, अब, टूर्नामेंट सितंबर में यूएई में फिर से शुरू होने वाला है। बायजूज, एमपीएल स्पोर्ट्स, पेटीएम, ड्रीम 11, हुंडई, अंबुजा सीमेंट्स और स्टार स्पोर्ट्स जैसी शीर्ष स्तरीय कंपनियां बीसीसीआई से जुड़ी हैं।

विराट कोहली 18 जून को साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम की अगुवाई करेंगे। महिला टीम 7 साल में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले ऑल-फॉर्मेट दौरे के लिए इंग्लैंड में इंग्लैंड से भी भिड़ेगी। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया को वर्ष के अंत में एक दिन-रात्रि प्रतियोगिता के लिए चुनौती देंगे।

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय 1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी 2. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा 3. ग...