शुक्रवार, 11 जून 2021

कंगारू दिग्गज ने चुने मौजूदा दौर के 5 बेस्ट टेस्ट गेंदबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल, मगर अश्विन पर उठा सवाल studypoint

Study point-ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल ने भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से एक करार दिया। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के कार्यक्रम ‘रनऑडर’ में हालांकि चैपल की बातों से भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर सहमत नहीं हुए। मांजरेकर ने अश्विन के विदेशी मैदानों के रिकॉर्ड पर सवाल उठाया और कहा कि भारतीय मैदानों पर रवींद्र जडेजा और हाल में अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों ने भी शानदार प्रदर्शन किए हैं।

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्निन
अश्विन को महान गेंदबाज बताने में समस्या'

इस पर चैपल ने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज जोएल गार्नर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विकेटों की संख्या इसलिए कम है क्योंकि उनके साथ कई और शानदार गेंदबाज टीम में थे। मांजरेकर ने कहा, 'जब लोग उन्हें (अश्विन) सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते है तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है। जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखें तो पिछले चार वर्षों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए है।'

'पिछले कुछ वर्षों भारतीय गेंदबाजी शानदार रहे'

मांजरेकर के विचारों से असहमत होते हुए चैपल ने गार्नर का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, 'अगर आप गार्नर के प्रदर्शन को देखेंगे तो शायद उन्होंने ज्यादा बार पांच विकेट नहीं लिए हैं। जब आप उनके रिकॉर्ड को देखेंगे तो शायद वह उतना प्रभावशाली नहीं दिखेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि उस टीम में तीन और शानदार गेंदबाज थे।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों भारतीय गेंदबाजी शानदार रहे हैं, जिससे गेंदबाजों को विकेट साझा करने पड़े है।'

लिस्ट में इशांत शर्मा-मोहम्मद शमी को भी जगह

चैपल ने मौजूद समय के पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन के साथ इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और कगिसो रबाडा को भी जगह दी लेकिन अपने देश के पैट कमिंस इस सूची में सबसे ऊपर रखा। चैपल इशांत के पिछले तीन साल के प्रदर्शन से भी बेहद प्रभावित है, जिन्होंने 2018 से 22 टेस्ट में 77 विकेट चटकाए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय 1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी 2. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा 3. ग...