शुक्रवार, 11 जून 2021

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज Studypoint

वर्ल्ड कप क्रिकेट का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं, ऐसे में सभी खिलाडी इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होते हैं लेकिन कुछ ही खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं. आज इस लेख में हम वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे. इस सूची में कम से कम 500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.


5) विव रिचर्ड्स- 63.31

वेस्टइंडीज को 1975 और 1979 में वनडे वर्ल्ड कप जितवाने कप्तान विव रिचर्ड्स इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. दाए हाथ के पूर्व महान बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के 23 मैचों में 63.31 की औसत और 85.05 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1013 रन बनाये हैं, जिसमे 3 शतक और 5 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.

4) माइकल क्लार्क- 63.42

वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया को खिताब जितवाने के बाद संन्यास लेने वाले माइकल क्लार्क इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. क्लार्क ने विश्वकप में खेले 25 मैचों की 21 पारियों में 63.42 की औसत और 94.16 की स्ट्राइक रेट से 888 रन बनाये है, जिस दौरान उन्होंने 8 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.

3) एबी डिविलियर्स- 63.52

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स भी इस सूची का हिस्सा हैं. डिविलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप में खेले 23 मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत और 117.29 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाये हैं, जिसमे 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं.

2) रोहित शर्मा- 65.20

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में शामिल अकेले सक्रिय खिलाड़ी हैं. रोहित ने वर्ल्ड कप में खेले 17 मैचों में 65.20 की औसत और 95.97 की स्ट्राइक रेट से 978 रन बनाये हैं. रोहित ने इस बेहद खास टूर्नामेंट में 6 शतक और 3 अर्द्धशतक जड़े हैं.

1) एंड्रयू साइमंड्स- 103

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने 18 मैचों की 13 पारियों में 103 की औसत और 93.29 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाये हैं, जिस दौरान उन्होंने 1 एक और 3 अर्द्धशतक भी जड़े.


Studypoint 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय 1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी 2. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा 3. ग...