शुक्रवार, 11 जून 2021

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ का ऐलान, शिखर धवन को दी गई कप्तानी, ऐसी है पूरी स्क्वॉड studypoint

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ का ऐलान, शिखर धवन को दी गई कप्तानी, ऐसी है पूरी स्क्वॉड


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जहां 24 सदस्यीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है, तो वहीं इसी बीच जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है.
खास बात तो ये है कि, इस कि दौरे पर टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में दी गई है. सीनियर टीम की गैरमौजूगी में उन्हें बी टीम का कप्तान चुना गया है. तो वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान घोषित किय़ा गया है. इस दौरे पर खासकर एक युवा स्कॉड को चुनने की कोशिश की गई है. खास बात तो ये है कि नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.
श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टीम में कई युवा और नए चेहरों को भी शामिल करने पर जोर दिया गया है. देवदत्त पडिकल से लेकर ऋतुराज गायकवाड़ तक, कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में जगह दी गई है.

इसके साथ ही गेंदबाजी की बात करें तो इसका ज्यादा प्रेशर उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार पर होगी. साथ ही कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका होगी. इस टीम पर एक दौड़ाएं तो अभी टीम बेहद संतुलित दिखाई दे रही है. क्योंकि इस टीम में ऑलराउंडर्स को भी खास प्राथमिकता दी गई है. चोट के बाद हार्दिक पांड्या ने भी श्रीलंका के खिलाफ वापसी की है.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय 1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी 2. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा 3. ग...