STUDYPOINT - studypoint -gk
Gk
Studypoints11.blogspot.com
Online study point
Online study point gk
Online gk
Online gk question and answer
Online class
Gk official
Online class gk
#studypoint
#gk
बुधवार, 9 जून 2021
आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, टॉप-10 में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का दिखा दबदबा STUDYPOINT
हाल में ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. इस टेस्ट मैच के बाद आज आईसीसी ने अपनी रैंकिंग को अपडेट किया है. अपडेट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को सबसे बड़ा फायदा हुआ हैं.
टिम साउदी तीसरे पायदान पर पहुंचे
गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को बड़ा फायदा हुआ है. वो गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले वो 6 वें नंबर पर थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने सात विकेट लिए थे. उनके 838 रेटिंग पॉइंट्स है.
पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस है, जिनके 908 रेटिंग पॉइंट्स है. वहीं इस लिस्ट में भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन दूसरे पायदान पर बने हुए हैं. उनके 850 पॉइंट्स हैं. अश्विन के अलावा टॉप-10 में कोई अन्य भारतीय गेंदबाज नहीं है. जेम्स एंडरसन 2 स्थान के नुकसान के साथ छठे पायदान पर आ गए हैं. वहीं नील वैगनर भी 1 स्थान के नुकसान के साथ चौथे स्थान पर लुढ़क गए हैं.
केन विलियमसन नंबर-1 पर बरकरार
बल्लेबाजों की रैंकिंग में केन विलियमसन 895 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 स्थान पर बरकरार है. वहीं स्टीव स्मिथ नंबर-2 पर 891 अंको के साथ मौजूद है. भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग विराट कोहली की है, जो पांचवे स्थान पर मौजूद है. वहीं ऋषभ पंत और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से छठे स्थान पर बने हुए हैं. दोनों के ही 747 रेटिंग पॉइंट्स है.आईसीसी टेस्ट रैकिंग में भारत के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को फायदा हुआ है. वो आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. जडेजा के 386 पॉइंट हैं. वहीं बेन स्टोक्स 385 प्वॉइंट के साथ नंबर तीन पर हैं.
वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. भारत के आर अश्विन आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर बरकरार हैं. उनके 353 प्वॉइंट हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें