शनिवार, 12 जून 2021

श्रीलंका दौरे पर चुने गए ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में नहीं जानते होंगे आप ये 10 रोचक बातें studypoint

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भारत के लिए खेले. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का भी ये सपना अब पूरा होने जा रहा है. जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ का चयन किया गया है. ये खबर मिलते ही युवा बल्लेबाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा साथ ही वो काफी भावुक भी हो गए. आज हम आपको ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी से जुड़ी उन 10 बातों को बताने जा रहे हैं जिनसे ज्यादातर लोग अंजान हैं.

1-क्रिकेट का हब कहे जाने वाले मुंबई शहर में हुआ जन्म

ऋतुराज गायकवाड़

देश में जब घरेलू क्रिकेट की चर्चा होती है तो सबसे पहले मुंबई का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर समेत कही दिग्गज मुंबई से ही निकले हैं. ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म भी 31 जनवरी 1997 को मुंबई में हुआ था.

2-परिवार का क्रिकेट से दूर-दूर तक नहीं था नाता


ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जो शिक्षा को बहुत महत्व देता है. इनके पिता श्री दशरथ गायकवाड़ और माता सविता गायकवाड़ है. उनके पिता एक रक्षा अनुसंधान विकास अधिकारी हैं, जबकि उनकी माँ एक नगरपालिका स्कूल में पढ़ाती हैं.इन सबके बावजूद  ऋतुराज के परिवार ने उन्हें आज एक अच्छा खिलाड़ी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

3-पांच साल की उम्र में ही शुरू किया क्रिकेट खेलना

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 साल की उम्र से ही लेदर बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 2003 में ऋतुराज पुणे नेहरु स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले मैच को देखने गए थे, तब उस मैच में ब्रेंडन मैकुलम को ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ को स्कूप शॉट मारते देखा, इस दृश्य ने ऋतुराज को क्रिकेट के प्रति बहुत प्रेरित किया.

4- 11 साल की उम्र में ज्वाइन की क्रिकेट अकादमी

हर खिलाड़ी को बेहतर से और बेहतर बनने के लिए एक सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, इसीलिए ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 11 साल की उम्र में पुणे वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी को जॉइन किया. इसी के चलते वे अपने अच्छे क्रिकेट की बदोलत जल्द ही महाराष्ट्र अंडर-14 और अंडर-16 टीमो में शामिल हो गये.

5-19 साल की उम्र में रणजी डेब्यू किया

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने 2016-17 में, महाराष्ट्र की रणजी टीम के लिए 19 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पदार्पण किया. इनका रणजी करियर बहुत छोटा रहा क्योंकि इन्हें एक मैच के दौरान चौट का सामना करना पड़ा और इसी वजह से इनकी सर्जरी हुई और परिणामस्वरुप इन्हें रणजी सीजन छोड़ना पड़ा.

6-बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बनाई इंडिया ए टीम में जगह

ऋतुराज गायकवाड़

2018-19 घरेलू सत्र ऋतुराज के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी दोनों में उनके प्रदर्शन ने इस युवा खिलाड़ी के लिए इंडिया-A टीम के दरवाजे खोले. ऋतुराज ने रणजी ट्राफी के 11 मैचों में 456 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में 365 रन बनाए.

7-ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल करियर

ऋतुराज गायकवाड़

2018-19 में ऋतुराज का घरेलु क्रिकेटिंग सफ़र बहुत अच्छा रहा था, और इसी घरेलु क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए ऋतुराज को आईपीएल 2019 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बेस प्राइज़ 20 लाख रूपए में ख़रीदा. हालाँकि, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कोई गेम नहीं खेला,साल 2020 में उन्होंने 6 मैच खेलते हुए दो अर्धशतक की मदद से 204 रन बनाए. इस साल भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए 7 मैच में दो अर्धशतक लगाते हुए 196 रन बनाए.

8-आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर है युवा खिलाड़ी की पहचान

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.धरेलू क्रिकेट से लेकर इंडिया ए और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरह से खेलते हुए वो अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दर्शन करा चुके हैं.

9-रोहित शर्मा की दिखती है उनमे झलक

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज एक दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज़ है और ये भारतीय क्रिकेट के महारथी खिलाड़ी रोहित शर्मा की तरह ही बल्लेबाज़ी करते है. ये वहीँ खिलाडी है जिन्होंने 2018-19 सय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में अपनी घरेलु टीम से सबसे ज्यादा रन बनाएं थे.

10-धोनी के मार्गदर्शन में काफी कुछ सीखा

श्रीलंका दौरे पर चुने गए ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में नहीं जानते होंगे आप ये 10 रोचक बातें 1

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उन्होंने काफी कुछ सीखा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीम के बाकी सीनियर खिलाड़ियों से भी उन्होंने काफी कुछ सीखा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय 1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी 2. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा 3. ग...