बुधवार, 9 जून 2021

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े STUDYPOINT


एक सर्वश्रेष्ठ टीम ही एक कप्तान को बेस्ट कप्तान बनाती है। इस तथ्य में कोई दो राय नहीं है। टीम के बूते ही कप्तान अपने आप में बड़ा बनता है। लेकिन इस बात को भी कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि किसी कप्तान के कौशल से ही टीम सफलता की ऊंचाईयों तक छूने की योग्यता रख सकती है।

भारत के लिए टेस्ट में रहे हैं कई बेस्ट कप्तान

विश्व क्रिकेट में जब तमाम टीमों की बात करें तो कई महान कप्तान हुए हैं, उसी तरह से भारतीय क्रिकेट में भी महान कप्तानों की कोई कमी नहीं रही है। भारतीय क्रिकेट का आगाज 1932 में हुआ जिसके बाद से अब तक एक से एक बेहतरीन कप्तान देखे गए हैं।

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े 2भारतीय क्रिकेट में जब सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की चर्चा करें तो मंसूर अली खां पटौदी से लेकर सुनील गावस्कर और कपिल देव का नाम लिया जाता है तो साथ ही मोहम्मद अजहरूद्दीन भी भारतीय क्रिकेट के एक कामयाब कप्तान रहे हैं।

टेस्ट में गांगुली, धोनी और कोहली का रहा है बड़ा योगदान

लेकिन जब भारतीय क्रिकेट में  टेस्ट में बेस्ट कप्तानों की बात होती है तो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली का स्थान सर्वोपरी रहा है। इन तीनों ने ही भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर को बदला है। और आज इनके योगदान के बूते टीम इंडिया बहुत ही खास जगह पर खड़ी है।

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े 3सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में गजब की कप्तानी की है और इनकी कप्तानी कौशल से भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में आज नंबर वन स्थान पर काबिज है। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में नायाब कामयाबी को हासिल किया है।

विराट कोहली हैं सबसे कामयाब कप्तान, जीते हैं 36 टेस्ट

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सौरव गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी बहुत ही शानदार कप्तान रहे हैं, लेकिन इनसे भी आगे विराट कोहली निकल चुके हैं। विराट कोहली आज भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान बन चुके हैं, जिन्होंने अब तक भारत के सबसे ज्यादा 36 टेस्ट मैच में जीत दिलायी है।

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े 4विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें से भारत ने 36 जीत तो केवल 14 मैचों में हार का सामना किया है। इसके अलावा एमएस धोनी ने भारत के लिए 60 मैचों में ही कप्तानी की है जिसमें भारत को 27 मैच में कामयाबी मिली तो 18 मैच हारे भी हैं। सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट में कप्तानी करते हुए भारत को 21 टेस्ट मैचों में जीत दिलायी तो उनके खाते में 13 मैचों में हार रही।

घरेलू मैदान में भी कोहली हैं बेस्ट कप्तान

सबसे ज्यादा मैचों में विराट कोहली ने जीत हासिल की है तो साथ ही कोहली विदेशी मैदान और घरेलू मैदान दोनों में भारत के बेस्ट कप्तान साबित हुए हैं। कोहली ने घरेलू मैदान में 30 मैचों में कप्तानी करते हुए 23 में जीत दर्ज की तो 2 मैच ही हारे हैं, धोनी ने भी 30 घरेलू मैचों में कप्तानी की जिसमें उन्होंने 21 में जीत हासिल की तो वहीं 3 मैच हारे। सौरव गांगुली की बात करें तो उन्होंने 21 घरेलू मैच कप्तान के रूप में खेले जिसमें 10 जीत मिली और 3 मैच में हार मिली।

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े 5

सबसे ज्यादा सीरीज जीत में कोहली हैं नंबर वन

मैचों में जीत के बाद अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने की बात करें तो यहां भी विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अब तक 20 सीरीज खेली हैं, जिसमें से उन्होंने भारत को 16 सीरीज में कामयाबी दिलायी है। महेन्द्र सिंह धोनी ने 23 सीरीज कप्तान के तौर पर खेली इनमें से 12 सीरीज जीत रही तो गांगुली ने 20 टेस्ट सीरीज में 10 सीरीज में जीत दर्ज की हैं।

टेस्ट में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े 6

भारत अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने को तैयार हैं। सौरव गांगुली ने भारत को विदेशी मैदान में लड़ने का जो जज्बा पैदा किया, उसे कामय रखते हुए आज कोहली ने इसे बुलंदियों पर पहुंचा दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय 1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी 2. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा 3. ग...