भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत खिलाड़ी मैदान में ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा नजरें प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों पर रहेंगी. बैटिंग ऑर्डर तो लगभग तय है और इसमें ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं हैं. मगर बॉलिंग डिपार्टमेंट में जरूर टीम इंडिया के मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी होगी. अभी यह तय नहीं है कि क्या प्लेइंग इलेवन में चार सीमर और एक स्पिनर होगा या तीन सीमर के साथ दो स्पिनर लिए जाएंगे. इस बीच खबर है कि टीम मैनेजमेंट फाइनल में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए बेसब्र है. वैसे यह इतना आसान नहीं है.
अगस्त 2019 के वेस्ट इंडीज दौरे के बाद यह पहली बार है जब इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तीनों टीम इंडिया में शामिल हैं और फिट हैं. पिछले तीन सालों में टीम इंडिया के विदेशों में अच्छे प्रदर्शन में इन तीनों की अहम भूमिका रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अगर मैनेजमेंट को लगा कि ट्रेनिंग के दौरान सिराज सही जगह पर गेंद का पटक रहे हैं तो इशांत शर्मा को आराम दिया जा सकता है. हालांकि इशांत का अनुभव उनकी दावेदारी को मजबूत बनाता है. वे अभी तक 101 टेस्ट खेल चुके हैं. इनमें 12 टेस्ट उन्होंने इंग्लैंड में खेले हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट इशांत की उम्र को भी देख रहा है. वे 33 साल के हो चुके हैं. साथ ही जनवरी में ही एड़ी की चोट से उबरे हैं. वे एक छोर से दबाव बनाए रखने में माहिर हैं लेकिन देखना होगा कि क्या वे बाउंसर डाल सकते हैं या नहीं.
दोनों स्पिनर शायद ही खेलें
अगर स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों ने ही हालिया समय में गेंद व बैट से मिलाजुला प्रदर्शन किया है लेकिन टीम मैनेजमेंट दोनों को खिलाने के लिए प्लेइंग इलेवन में एक तेज गेंदबाज कम नहीं करेगा. साउथम्पटन का मौसम अभी काफी सर्द है. यह कंडीशन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को पसंद आ सकती है. कीवी टीम यहां पर चार तेज गेंदबाजों को उतार सकती है. भारत जब पिछली बार इस मैदान पर खेला था तब मोईन अली ने उसका काम बिगाड़ा था. लेकिन तब मैच इंग्लैंड की गर्मियों के आखिर में हुए थे जबकि इस बार शुरू में ही मैच हो रहे हैं. ऐसे में पिच में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें