STUDYPOINT - Gk
STUDYPOINT - studypoint -gk Gk Studypoints11.blogspot.com Online study point Online study point gk Online gk Online gk question and answer Online class Gk official Online class gk #studypoint #gk
शनिवार, 9 अक्तूबर 2021
✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय
बुधवार, 29 सितंबर 2021
🏆 भारत की ऐतिहासिक लड़ाईयाँ 🏆
शुक्रवार, 25 जून 2021
Top gk 40 questions and answers
शनिवार, 12 जून 2021
श्रीलंका दौरे पर चुने गए ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में नहीं जानते होंगे आप ये 10 रोचक बातें studypoint
हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भारत के लिए खेले. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का भी ये सपना अब पूरा होने जा रहा है. जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ का चयन किया गया है. ये खबर मिलते ही युवा बल्लेबाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा साथ ही वो काफी भावुक भी हो गए. आज हम आपको ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी से जुड़ी उन 10 बातों को बताने जा रहे हैं जिनसे ज्यादातर लोग अंजान हैं.
1-क्रिकेट का हब कहे जाने वाले मुंबई शहर में हुआ जन्म
देश में जब घरेलू क्रिकेट की चर्चा होती है तो सबसे पहले मुंबई का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर समेत कही दिग्गज मुंबई से ही निकले हैं. ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म भी 31 जनवरी 1997 को मुंबई में हुआ था.
2-परिवार का क्रिकेट से दूर-दूर तक नहीं था नाता
3-पांच साल की उम्र में ही शुरू किया क्रिकेट खेलना
ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 साल की उम्र से ही लेदर बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 2003 में ऋतुराज पुणे नेहरु स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले मैच को देखने गए थे, तब उस मैच में ब्रेंडन मैकुलम को ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ को स्कूप शॉट मारते देखा, इस दृश्य ने ऋतुराज को क्रिकेट के प्रति बहुत प्रेरित किया.
4- 11 साल की उम्र में ज्वाइन की क्रिकेट अकादमी
5-19 साल की उम्र में रणजी डेब्यू किया
ऋतुराज गायकवाड़ ने 2016-17 में, महाराष्ट्र की रणजी टीम के लिए 19 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पदार्पण किया. इनका रणजी करियर बहुत छोटा रहा क्योंकि इन्हें एक मैच के दौरान चौट का सामना करना पड़ा और इसी वजह से इनकी सर्जरी हुई और परिणामस्वरुप इन्हें रणजी सीजन छोड़ना पड़ा.
6-बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बनाई इंडिया ए टीम में जगह
2018-19 घरेलू सत्र ऋतुराज के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी दोनों में उनके प्रदर्शन ने इस युवा खिलाड़ी के लिए इंडिया-A टीम के दरवाजे खोले. ऋतुराज ने रणजी ट्राफी के 11 मैचों में 456 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में 365 रन बनाए.
7-ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल करियर
2018-19 में ऋतुराज का घरेलु क्रिकेटिंग सफ़र बहुत अच्छा रहा था, और इसी घरेलु क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए ऋतुराज को आईपीएल 2019 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बेस प्राइज़ 20 लाख रूपए में ख़रीदा. हालाँकि, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कोई गेम नहीं खेला,साल 2020 में उन्होंने 6 मैच खेलते हुए दो अर्धशतक की मदद से 204 रन बनाए. इस साल भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए 7 मैच में दो अर्धशतक लगाते हुए 196 रन बनाए.
8-आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर है युवा खिलाड़ी की पहचान
ऋतुराज गायकवाड़ को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.धरेलू क्रिकेट से लेकर इंडिया ए और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरह से खेलते हुए वो अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दर्शन करा चुके हैं.
9-रोहित शर्मा की दिखती है उनमे झलक
ऋतुराज एक दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज़ है और ये भारतीय क्रिकेट के महारथी खिलाड़ी रोहित शर्मा की तरह ही बल्लेबाज़ी करते है. ये वहीँ खिलाडी है जिन्होंने 2018-19 सय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में अपनी घरेलु टीम से सबसे ज्यादा रन बनाएं थे.
10-धोनी के मार्गदर्शन में काफी कुछ सीखा
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उन्होंने काफी कुछ सीखा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीम के बाकी सीनियर खिलाड़ियों से भी उन्होंने काफी कुछ सीखा.
शुक्रवार, 11 जून 2021
जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 5 सबसे बड़े स्कोर, क्या फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ पाएगी टीम इंडिया studypoint
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त, 2019 से एहुई थी और अब फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। आइए आपको चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप का सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम पर दर्ज है। न्यूजीलैंड ने जनवरी 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट खोकर 659 रन बनाकर पारी घोषिथ कर दी थी। कीवी टीम ने यह मैच एक पारी और 176 रन से जीता था।
02/05
03/05
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिसंबर 2020 में खेला टेस्ट काफी यागदार रहा। इस टेस्ट में फाफ डु प्लेसिस 199 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 621 रन का स्कोर बनाया था। अफ्रीकी टीम ने यह मुकाबला पारी और 45 रन से अपने नाम किया था।
04/05
05/05
टेस्ट चैंपियनशिप में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है। कंगारू टीम ने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के सामने 3 विकेट गंवाकर 589 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पारी और 48 रन से जीत हासिल की थी।
Studypoint
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज Studypoint
वर्ल्ड कप क्रिकेट का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं, ऐसे में सभी खिलाडी इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होते हैं लेकिन कुछ ही खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं. आज इस लेख में हम वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे. इस सूची में कम से कम 500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज को 1975 और 1979 में वनडे वर्ल्ड कप जितवाने कप्तान विव रिचर्ड्स इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. दाए हाथ के पूर्व महान बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के 23 मैचों में 63.31 की औसत और 85.05 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1013 रन बनाये हैं, जिसमे 3 शतक और 5 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
4) माइकल क्लार्क- 63.42
3) एबी डिविलियर्स- 63.52
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स भी इस सूची का हिस्सा हैं. डिविलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप में खेले 23 मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत और 117.29 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाये हैं, जिसमे 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं.
2) रोहित शर्मा- 65.20
1) एंड्रयू साइमंड्स- 103
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने 18 मैचों की 13 पारियों में 103 की औसत और 93.29 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाये हैं, जिस दौरान उन्होंने 1 एक और 3 अर्द्धशतक भी जड़े.
Studypoint
✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय
✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय 1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी 2. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा 3. ग...