सोमवार, 7 जून 2021

WTC में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले टॉप-10 बल्‍लेबाज, रोहित शर्मा सुपरहिट, विराट निकले फिसड्डी.



ICC विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट का अगला बड़ा टूर्नामेंट होगा। करीब दो साल बाद कई द्विपक्षीय टेस्‍ट सीरीज खेलने के बाद भारत और न्‍यूजीलैंड ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाइ। 18 जून से दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला शुरू होगा। चलिए आपको बताते हैं कि डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले टॉप-10 बल्‍लेबाज कौन है।

most centuries in wtc

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज मार्नस लाबुशेन मौजूदा डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज हैं। लाबुशेन ने 2019 से 2021 के बीच 13 मैचों में 5 शतक जमाए हैं।

most centuries in wtc के कप्‍तान बाबर आजम सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में दसूरे स्‍थान पर हैं। आजम ने 2019-2021 के बीच 10 मैचों में 4 शतक जमाए।
most centuries in wtc

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। शर्मा ने 11 मैचों में 64.37 की औसत से 4 शतक जमाए हैं। उन्‍होंने 17 पारियों में 1030 रन 

श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्‍ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 10 मैचों में 55.5 की औसत से 4 शतक जमाए।

most centuries in wtc

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ इस लिस्‍ट में पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं। स्मिथ ने 13 मैचों में 63.85 की औसत से चार शतक जमाए। 22 पारियों में स्मिथ ने 1341 रन बनाए।


इंग्‍लैंड के स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा शतक जड़ने वालों में छठे स्‍थान पर जमे हुए हैं। स्‍टोक्‍स ने 17 मैचों में 46 की औसत से 4 शतक जमाए।

most centuries in wtc

श्रीलंकाई बल्‍लेबाज धनंजय डी सिल्‍वा इस लिस्‍ट में सातवें स्‍थान पर काबिज हैं। डी सिल्‍वा ने 9 मैचों में 59.36 की औसत से तीन शतक जमाए।

most centuries in wtc

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में आठवें स्‍थान पर काबिज हैं। कीवी कप्‍तान ने 9 मैचों में 58.35 की औसत से तीन शतक जमाए।

most centuries in wtc

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज शान मसूद इस स्‍पेशल लिस्‍ट में 9वें स्‍थान पर काबिज है। मसूद ने 10 मैचों में 34.41 की औसत से तीन शतक जड़े।

most centuries in wtc

भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ टॉप-0 की लिस्‍ट पूरी हो जाती है। अग्रवाल ने 12 टेस्‍ट में 42.85 की औसत से तीन शतक जमाए। उन्‍होंने 20 पारियों में 857 रन बनाए। उल्‍लेखनीय है कि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली 14 मैचों में दो शतक सहित इस लिस्‍ट में 21वें स्‍थान पर काबिज हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

✍विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय 1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी 2. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा 3. ग...